सारा अली खान की खूबसूरती के लाखों है दीवाने, जाने क्या है उनकी खूबसूरती के राज़

कम समय में ही बॉलीवुड अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी सारा अली खान इस वक़्त bollywood की एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है उनके प्रतिभा के बल पर आज फ़िल्मी गलियारों में उन्ही का बोल-बाला है| और वह भी क्यू ना प्रतिभा के साथ साथ उनकी सुंदरता का भी कोई मुकाबला नहीं, और यह आप sara ali khan की इन तस्वीरों को देख कर अच्छे से अंदाज़ा लगा सकते है|
तो चलालिये आज मैं आप को उनकी इसी खूबसूरती के बारे में कुछ बाटे बताऊगी.. की किस तरह इतने बिजी होने के बाद भी वह खुद को इतना खूबसूरत और फिट रखती है| लेकिन उससे पहले मैं आप सारा अली खान को अच्छे से इंट्रोडस करा दू.. ताकि यदि आप उन्हें नहीं जानते है तो हमारे इस आर्टिकल की मदद से थोड़ा बहुत उन्हें समझ सके|
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी है, “सारा अली खान”
सारा अली खान ने २५ साल की उम्र में अपने कॅरिअर की शुरुआत की है| इनके खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं तो चलिए फिर जानते है ब्यूटी टिप्स ऑफ़ सारा अली खान||
सारा अली खान की ब्यूटी टिप्स:

सैफ की बिटिया सारा अली खान को आप जब कभी किसी इवेंट, पार्टी या टीवी शो में देखेंगे तो भले ही वो आपको Makeup look में दिखाई दें जाये… लेकिन आम दिनों में जब कभी भी वह मीडिया के कैमरा में कैद हुई हैं तो बिना मेकअप के ही दिखती हैं। अधिक मेकअप ना करना और cosmetic के इस्तेमाल से या chemical से दूर रहना सारा की खूबसूरती का एक बड़ा कारण है। सारा पूरी कोशिश करती हैं कि वे कम मेकअप करें| जैसा की मैंने आप को पहले भी बताया है की कम मेकअप के इस्तेमाल से चेहरे की जो असली सुंदरता है वह सदा बना रहती है| और सारा अली खान इस बात को अच्छे से जानती और समझती है इस लिए खाली समय में वह खुद को मेकअप से दूर रखना ही पसंद करती है|
What Is Yoga & Its Benefits In Hindi
सारा की ब्यूटीफुल स्किन का राज़/Sara Ali Khan Beauty Secrets in Hindi:
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सारा अली खान पानी का अधिक से अधिक सेवन करती हैं। पानी हमारे शरीर के लिए किना फायदेमंद है यह बात हम सभी बहुत अच्छे से जानते है| सारा अली खान का kahna है की पानी उनकी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट रखता है और त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाता है| उनका यह sochna बिलकुल सही है दोस्तों पानी हर तरह की skin problem को खत्म कर देती है| यह डार्क सर्किल की प्रॉब्लम से लेकर स्किन ड्राई होने, बालो के गिरने आदि सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देती पर उसके लिए शर्त यही है की आप जितना हो सके दिन में पानी पिए (कम से कम 8-10 गिलास per day)
सारा की दमकती त्वचा का दूसरा कारण है रोजाना का वर्कआउट, जिसे वह कभी भी मिस करना पसंद नहीं करती हैं। वर्कआउट से जो पसीना आता है वो उनके बॉडी के टॉक्सिन को बाहर कर त्वचा को हेल्दी बनाता है| यह बहुत ज़रूरी है की बॉडी से पसीना आये जो लोग AC में रहते हुई वह ज्यादा बीमार पड़ते है और बात जान कर हैरत होगी की AC में रहने वाले लोगो को आम लोगो के मुकाबले ज्यादा गंभीर बीमारिया होती है| यह एक सर्वे से पता चला है|
Daily skin care routine at home
सारा अली खान के फिटनेस सीक्रेट्स / Sara Ali Khan food diet:

अगर आप सारा अली खान की आज से कुछ साल पहले की तस्वीर देखेगे तो वह उसमें आपको थोड़ी वजनी दिखाई देगी। वह पहले काफी मोती हुआ करती है लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना काफी वजन घटाया| वह दिन भी जिम में वर्क आउट कर पसीना बहाती और खुद को एक बेहतर अभिनेत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत करती थी और उनकी इसी मेहनत का नतीजा है की आज वह एक बेहतरीन अभिनेत्री है|
नम्रता पुरोहित सारा अली खाना की फिटनेस ट्रेनर हैं जो उनकी बॉडी की शेप, उनकी diet और उनके fitness का पूरा ख्याल रखती हैं| नम्रता पुरोहित इस बात का पूरा ख्याल रखती है की सारा अली खान की फिटनेस बनी रहे और वह हेल्थी फूड्स का ही सेवन करे|
सारा बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर और मलाइका अरोड़ा के साथ जिम करती हैं और हम सभी यह बात अच्छे से जानते है की यह दोनों अभिनेत्रियां अपने फिगर का किस तरह से बारीकी से ख्याल रखती है|
जिम के अलावा सारा को डांस का काफी शौक है जो उनके लिए वर्कआउट की तरह काम करता है| डांस एक बेहतरीन एक्सेरसिस है यह बॉडी को फिट रखने के साथ साथ शरीर को मानसिक रूप से ही ख़ुशी देता है|
Apni Zindagi Ko Behtar Kaise Banaye
सारा अली खान का दिनचर्या:
- सुबह जल्दी उठना
- रोज़ सुबह उठ कर सबसे पहले पानी पीना यह बॉडी के लिए बहुत ज़रूर है
- वयायाम करना
- अपने डाइट पलाइन के अनुसार एक हल्का नाश्ता करना
- वर्कआउट करना
- अपने काम को लेकर के passionate होना| जोकि मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा ज़रूरी है जिंदगी में कुछ करने और आगे बढ़ने के लिए||
Body Ko Fit Rakhne Ke Liye Tips and Tricks
तो यह रही Sara Ali Khan से जुडी कुछ ख़ास बाटे मैं उम्मीद करती हु की आप को मेरा आज का यह blog पसंद आया होगा| आप को आज का post कैसा लगा मुझे comment कर के ज़रूर बताये इसके साथ ही हमारे आज के इस ब्लॉग को like और share ज़रूर करे| धन्यवाद |
मैं सारा अली खान का बहुत बड़ा फ़ैन हूँ मुझे उनके बारे मे जानकर बहुत अच्छा लगा। Keep posting like this unique content.