नाखून को साफ और सफेद करें – Nails Ko White Karne Ke Tips
नाख़ून को सफ़ेद करने के लिए आप को सबसे पहले अपने नाखुनो की देखभाल करनी चाहिए, कई बार नाख़ून फंगल इंफेक्शन की वजह से भी पीले हो जाते है | नाख़ून के अंदर कट लगने की वजह से उसमें पानी भर सकता है और इसी कारण नाख़ून के अंदर फंगल इन्फेक्शन हो जाता है| इसकी वजह से आप अपने नेल्स को हमेशा के लिए खो भी सकते है इस लिए यदि ऐसी कोई समस्या है तो घरेलु उपाय के साथ-साथ डॉक्टर की सलाह लेना भी समझदारी है| इसके अलावा ज्यादा नेल पॉलिश लगाने की वजह से आप के नाखुनो का कलर पीला पड़ सकता है| इसलिए ही मैं आप को हमेशा यही सलाह देती हु की अपने नेल्स को हफ्ते में तीन दिन बिना नेलपॉलिश के रखे और उसकी सफाई भी करे|
अब हम बात करते है की किस तरह से आप अपने नाखुनो को सफ़ेद कर सकती है | निचे हमने आप को कुछ जानकारिया दी है जो की आप को नाख़ून सफ़ेद करने में मदद करेगी |
नाख़ून को सफ़ेद करने की टिप्स-
टूथपेस्ट –
जैसे आप अपने दांतों को सफेद करते हैं ठीक वैसे ही टूथपेस्ट से नाखूनों को भी चमकाया जा सकता है. इसके लिए एक हाथ के सभी नाखूनों पर थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट रखें फिर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में दो मिनट तक रगड़े. इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें. बाद में मॉइश्चराइज़र लगा लें.
- Toner Use करने के फायदे | कब, कितना Toner Kaise use kare
- Attractive कैसे दिखे – Stylish Dikhne ka Raaz
संतरे का जूस-
संतरे के जूस को दस मिनट तक अपने नाखूनों पर लगाएं फिर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके नाखून जल्द ही बढ़ने लगेंगे।
गुलाबजल और ग्लिसरीन:
अपने नाखुनो को पिले से सफ़ेद करने के लिए ग्लिसरीन की मदद भी ले सकते है इसके लिए गुलाबजल, निम्बू का रस और ग्लिसरीन को आपस में मिला कर इसे अपने नाखुनो पर लगाए और फिर उसके बाद इसे थोड़ी देर ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें इसके बाद अपने हाथो की हलके हाथो से मसाज करे यह नाखूनों के लिए बहुत ज़रूरी है|ह नेल्स की ग्रोथ के लिए भी बहुत फायदेमंद है|
नींबू-
नींबू एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. इससे भी आप अपने नाखूनों को चमका सकते हैं. आप चाहे तो नींबू के छिलके को डाइरेक्ट नाखूनों पर रगड़ें या फिर एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डालें. इस पानी में हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं. बीच-बीच में आप फाइलर से नाखूनों को साफ कर सकते हैं. बाद में हाथों को तौलिए से पोंछ लें और फिर मॉइश्चराइज़र लगा लें.
बादाम तेल:
नाख़ून को सफ़ेद बनाये रखने के लिए आप बादाम के तेल की मदद भी ले सकते है| इसके लिए बादाम के तेल से अच्छे से नाखुनो को मसाज दें और मालिश के साथ साथ अपने हाथो और पैरो के नेल्स को हल्के हाथ से रगड़े यह नेल्स की ग्रोथ के लिए बहुत ज़रूरी है|
ग्लिसरीन-
ये मुंह के सारे जर्म्स को मार देता है. इसमें मेंथॉल, थाइमॉल और एक्याल्पटॉल मौजूद होते हैं, जो नाखनों से फंगल इंफेक्शन को खत्म कर देते हैं. इसके लिए भी एक मग पानी ले और दो ढक्कन लिस्टरीन डाल कर इसमें नाखूनों को 15-20 मिनट डुबोकर रखें. बाद में हाथों को तौलिए से पोछें और फिर मॉइश्चराइज़र लगा लें.
अच्छा आहार:
जिस तरह खान-पैन हमारे शरीर पर एफएक्ट छोड़ता है ठीक उसी तरह यह नाख़ून पर भी हमारे खान पान का असर पहुँचता हिए इस लिए अपने खान पान को भी उसी की तरह बनाये रखे| ताकि आप के नाखूनों की सफ़ेद बनी रहे|यह नेल्स की ग्रोथ के लिए भी बहुत फायदेमंद है|
बेकिंग सोडा-
एक चम्मच बेकिंग सोडे में समान मात्रा में नींबू का रस मिलाएं. इसे अपने नाखूनों पर लगाएं और 5 मिनट के लिए इस पेस्ट को नाखूनों पर छोड़ दें. फिर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में रगड़ें. 10 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें.
सोडा और निम्बू रस-
नाख़ून का पीलापन दूर करने के लिए आप सोडा और निम्बू के रस को मिला कर इसका अच्छा पेस्ट बना कर इसे नेल ब्रुश में लगा कर इसे नाखुनो को रगड़े इसके बाद आप को अपने नेल्स पर मॉश्चराइजर लगा कर इसे मसाज देनी है यह नेल्स की ग्रोथ में भी मदद करती है|
मेनिक्योर-
आप हफ्ते में एक बार यदि सम्भव हो तो अपने हाथो और पैरो के नेल्स का मैनीक्योर भी कर सकते है इससे भी नाख़ून का पीलापन खत्म हो जाती है लेकिन मैनीक्योर करने से पहले नाखूनों पर विटामिन युक्त तेल जरूर लगा लें। इससे आपको पीलेपन से जल्दी निजात मिलेगी। यह एक अच्छा तरीका है नाखुनो के पीलेपन को खत्म करने का|यह नेल्स की ग्रोथ के लिए भी बहुत फायदेमंद है|
नेल पोलिश-
इसके साथ ही इससे रिलेटेड दो बाटे है जो मैं अआप को बताना चाहुगी.. पहला तो नेलपॉलिश हमेशा हफ्ते में तीन दिन ही लगाए और दूसरा अपने नेल्स पर आप कोई सा भी नेलपेंट लगाए पर वह अच्छी कंपनी और महगा हो इस बात पर धयान दें नहीं तो वह भी आप की नाखुनो को नुकसान पंहुचा सकते है|
नाख़ून कैसे बढ़े यह जानने के लिए आप को बस इस दिए गए लिंक- Nakhun Ko Kaise Badhaye पर क्लिक करना है और बस आप नाख़ून कैसे बढ़ाये इस बारे में आसानी से जान पायेगी| थैंक यू
Conclusion:
तो यह रहे नाख़ून से संबंधित कुछ सुझाव जो आप के नाखुनो को सफ़ीद बना सकते है| आप को हमारा आज का यह ब्लॉग कैसा लगा मुझे कमेंट कर के ज़रूर बताये| इसके साथ ही हमारे आज के इस पोस्ट Like और शेयर करना न भूले| हमें सब्सक्राइब भी करे यदि आप ऐसे ही ब्लॉग रोज़ पढ़ना चाहती है| आप का पढ़ने का दिल न हो ऐसे ही बेहजतरीन Beauty tips सुनने लिए हमारे यूट्यूब चैनल Khoobsurat World पर जाये जिसे आप ऊपर दिए गए सोशल लिंक पर पा सकती है| अभी के लिए इतना ही byee||
If you Love Today’s blog don’t forget to like and share and also follow me on Instagram and Pin for new updates.
Have a nice day/Night, Thank you……