तव्चा गोरी हो जाती है मुल्तानी मिट्टी में ये मिलाकर लगाने से !
मुल्तानी मिट्टी आप की स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। यह न सिर्फ त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद कर सकती है, बल्कि तैलीय और शुष्क दोनों प्रकार की त्वचा के लिए तेल उत्पादन को नियमित करने में मदद कर सकती है। कई बार त्वचा से अत्यधिक तेल निकलने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इसी वजह से कील-मुंहासे होने लगते हैं।
ऐसे में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने से त्वचा से निकलने वाला तेल नियंत्रित होगा। आज के इस ब्लॉग में मैं आप को ऐसी ही कुछ ख़ास मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक बताने वाली हु जो की अलग अलग तरह से आप की त्वचा के लिए फायदेमंद है। इन्हे ज़रूर अपनाए।
- Body Ko Fit Rakhne Ke Liye Tips and Tricks – फिट रहने के तरीके
- Barish Me Balo Ki Kare Kuch Khaas Tarah Se Dekhbhal
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
फेस पैक न केवल आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाएगा, बल्कि चेहरे पर तुरंत चमक भी लाएगा। यह आपकी त्वचा के रोमछिद्र को खोलकर त्वचा की अशुद्धियों को साफ करता है।
मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद कर सकती है, बल्कि तैलीय और शुष्क दोनों प्रकार की त्वचा के लिए तेल उत्पादन को नियमित करने में मदद कर सकती है। कई बार त्वचा से अत्यधिक तेल निकलने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इसी वजह से कील-मुंहासे होने लगते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने से त्वचा से निकलने वाला तेल नियंत्रित होगा।
यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। यह हुमेक्टैंट का काम करता है यानी आपकी त्वचा में मॉइस्चर को लॉक करता है
तैलीय त्वचा के कारण कील-मुंहासे हो जाते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी में त्वचा के तेल को सोखने के गुण होते हैं और इससे कील-मुंहासे पर काफी असर पड़ सकता है। इससे आपकी त्वचा की गंदगी तो बाहर निकलती ही है, साथ ही मुंहासों के फिर से होने की आशंका कम हो जाती है।
- Kuch Behtreen Fashionable Saree Design Collection
- बालो में किस तरह के हेयर आयल का करे उपयोग और उसके फायदे – Hair Oil Benefits
Multani Mitti K Fayde Batayein-
मुल्तानी मिट्टी अपने बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जानी जाती है। यह आपकी त्वचा के मृत कोशिकाओं को बहुत ही कोमलता से हटाकर रोम छिद्रों को खोलती है। इससे त्वचा पर होने वाले मुंहासों से बचा जा सकता है।
मुल्तानी मिट्टी न केवल मुंहासों से छुटकारा दिलाती है, बल्कि दाग-धब्बों पर भी असर करती है। यह त्वचा को नमी देने के साथ-साथ साफ भी करती है।
मुल्तानी मिट्टी को क्लींजर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह न सिर्फ त्वचा से गंदगी को निकालती है, बल्कि त्वचा को एक्सफोलिएट कर रंगत को भी निखारती है। इसमें मौजूद नीम त्वचा की समस्याओं से निजात दिला सकती है|
मुल्तानी मिट्टी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो न सिर्फ त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं, बल्कि पुराने जले-कटे के निशान को भी कम कर सकते हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि निशान पूरी तरह मिटते हैं या नहीं, लेकिन हल्के जरूर हो सकते हैं।
- जाने कैसा होना चाहिए बेडरूम का वास्तु ताकि घर में खुशिया आये – Vastu Tips
- Kuch Behtareen Saree Blouse Design Ideas For Back
मुल्तानी मिट्टी एक स्क्रब के रूप में भी काम करती है और ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने में मदद करती है। इसमें प्यूरीफाइंग यानी शुद्ध करना और क्लींजिंग यानी त्वचा को साफ करने के गुण होते हैं।
तव्चा गोरी हो जाती है मुल्तानी मिट्टी में ये मिलाकर लगाने से-
दूध और मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क:
मुल्तानी मिट्टी स्किन टोन में सुधार करती है और मुंहासे, टैनिंग आदि से लड़ने में मदद भी करती है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालती है और आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करती है। इसमें दूध मिलाने से आपकी त्वचा चिकनी, नरम हो सकती है।
सामग्री
2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 चम्मच दूध
बनाने की विधि: मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में दूध मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। इसे 10-12 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
एग वाइट और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक:
यह घर का बना फेस पैक सबसे अच्छा स्किन टाइटनिंग घरेलू उपचारों में से एक है। त्वचा को टाइट बनाने के लिए अंडे का सफेद भाग बहुत प्रभावी होता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी के गुणों के बारे में तो आप पहले से ही जानते हैं। तो फेस पैक बनाने की विधि जानते हैं।
आवश्यक सामग्री:
एक पूरा अंडा
1 चम्मच दूध
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
बनाने की विधि: सबसे पहले एक अंडे की सफेद जर्दी और 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी लें इसमें थोड़ा दूध डालें और इससे चिकना, गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं और फिर इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लें। चेहरे की रंगत के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार इस उपचार को दोहराएं।
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक:
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
- बाल मोटा और घना करने के घरेलू उपाय| Baal Ghane Karne Ka Upay in Hindi
- बालो को लम्बा घना और खूबसूरत कैसे बनाएं