चेहरे पर सही मेकअप करने के लिए मेकअप जोन की रखे जानकारी | Makeup Zones
जिन लोगो को मेकअप के बारे में सही तरह से जानकारी नहीं होती वह चाहे पर बिना जोन को जाने मेकअप कर लेते है लेकिन क्या आप जानती है इससे मेकअप सही तरह से स्किन के मुताबिक नहीं लगता यानि वह फेक दीखता अगर आप को मेकअप जोन को जान कर मेकअप अप्लाई करेगी तो इससे आप चाहे कितने भी मेकअप में रहे वह बिलकुल नेचुरल दिखेगा|
आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हे इन फेस जोन के बारे में जानकारी नहीं है यदि आप को भी नहीं है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं क्युकी ज्यादा लोगो की इसकी जानकारी नहीं होती यह सिर्फ professional makeup artist को ही ज्यादा पता होता है| पर वह समय पुराना था अब ज्यादातर महिलाओं को मेकअप के विषय में पूरी जानकारी होती है| तो चलिए फिर वक़्त बर्बाद किये बिना जानते है फेस पर कौन कौन से मेकअप जोन (makeup zone areas) है क्युकि मेकअप परफेक्ट होगा तब, जब आपको मेकअप से ताल्लुक रखनेवाले सभी जोन मालूम हों|
- Simple Steps For Korean Makeup
- घर पर ही बनाएं खुद के लिये फेस टोनर – 10 Best Homemade Skin Toners Recipe for all Skin Type
सी जोन:
आंखों के किनारों की जगह , आईब्रोज से ले कर चीक्स तक हाईलाइटर लगाएं । इससे चेहरा स्लिम दिखेगा। चेहरे के इस भाग की स्किन बहुत पतली होती हैं । इस पर प्रदूषण का प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है और झुर्रियों के खतरे बढ़ जाते हैं ।
एप्पल जोन:
इसे ब्लशर जोन भी कहते हैं । चेहरे पर गालों की हड़ी की जगह ही एपल जोन हैं । यहां पर आप ब्लशर लगाते हैं । ज्यादातर युवतियां गालों के बीचों बीच ब्लशर लगाती हैं । इससे चेहरा छोटा और भारी लगता है।
- Sirf 5 Minute Me Makeup Karne Ka Asan Tarika | Daily makeup tips
- Bridal Makeup Kit Me Kya Kya Hona Chahiye Aur Ise Use Karne Ka Tarika
टी जोन/ t zone area:
माथे और नाक की ऊपरी हिस्से को टी जोन कहते हैं । इस हिस्से पर हाईलाइटर लगाने पर चेहरे का मेकअप ज्यादा हाईलाइट होता है। इसके लिए भवों के बीचों बीच और नाक की हड़ी के ठीक ऊपर हाईलाइटर का एक-दो डॉट लगाएं और स्मज करें । मेकअप ज्यादा नेचुरल दिखेगा| यह फेस को हाईलाइट करती है| यकीन न हो तो एक बार ज़रूर कोशिश करे|
ट्राएंगुलर जोन:
आंखों के नीचे की जगह मेकअप में ट्राएंगुलर जोन के नाम से जाना जाता है । अंडर आई जैल यहां की स्किन को हेल्दी रखता है । और मेकअप के लिए आंखें हमेशा रेडी रहती हैं । अगर ह जोन डार्क होगा , तो आई मेकअप बहिया नहीं दिखेगा।
यू जोन:
ठोड़ी के नीचे की जगह को मेकअप में यू जोन के नाम से जाना जाता है । इस जगह आप थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं , तो चेहरा पहले की तुलना में स्लिम और छोटा दिखता है । लंबे चेहरे की वजह से गाल लंबे दिखते हैं । हाईलाइटर से चेहरे को सही शेप मिलता है |
तो यह रहे मेकअप से जुडी एक छोटी बात जो मुझे लगा आप को जननी चाहिए, इस लिए आप से शेयर कर दी| उम्मीद करती हु की आप को यह जानकारी पसंद आयी होगी| आप को यह टिप्स कैसे लगी यह आप ka इस ब्लॉग के बारे में क्या विचार है मुझे कमेंट कर के ज़रूर बताये| साथ ही इस ब्लॉग को Like और शेयर ज़रूर करे|
Bahut badiya post