Valentine Day क्यों मनाया जाता है और Valentine’s Day किस तरह से मनाये पूरी जानकारी
वेलेंटाइन डे क्यों मनाते है…
क्या आप ने कभी सोचा की वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है या वैलेंटाइन डे की history क्या है (valentine’s day history),, हम सभी को यह बात अच्छे से पता है की हर त्यौहार को मानाने का अपना एक अलग मकसद है| यानि हर त्यौहार एक इतिहास के बाद शुरू हुआ और बिलकुल ऐसे ही एक कहानी के बाद वैलेंटाइन की शुरुआत हूई| तो चलिए फिर जानते है वैलेंटाइन डे किस लिए मनाया जाता है.
History of Valentine’s Day:
वैलेंटाइन डे यानि प्यार का महीना यही कहते है न इसे, हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह त्यौहार हर प्यार करने वालो के लिए होता है जिसे वह दिल से ख़ुशी के साथ valentine day पुरे हफ्ते मानते है|
valentine day एक व्यक्ति के नाम से रखा गया और इसकी शुरुआत भी उसी से हूई, यह कहानी बहुत पुरानी एक व्यक्ति था जिसका नाम valentine था| इस कहानी में एक बुरा राजा और एक कृपालु संत valentine के बीच हुए मुठभेड़ से जुडी है| इस दिन की शुरुआत होती है Rome की तीसरी सदी से जहा एक बहुत ही बुरे और अत्याचारी राजा हुआ करता था| जिसका नाम Claudius था|
Rome के राजा का यह कहना था की एक अकेले सिपाही एक शादी शुदा सिपाही के मुकाबले किसी भी जंग को जितने के लिए ज्यादा प्रभावशाली होता है और एक बेहतर सिपाही बन सकता है| इसी वजह यह थी की उन्हें लगता था की शादी शुदा सिपाही हर वक़्त बस सोचता रहता है की उसके मरने के बाद उसके परिवार और बीवी बच्चो का क्या होगा और इसी चिंता में वह जंग भी हार सकता है| इन्ही सब बातो को सोच कर राजा ने ऐलान कर दिया की उसके राज्य में कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा| यदि किसी सिपाही ने शादी की तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी|
राजा के इस फैसले के बाद सभी सिपाही दुखी हो गए हाला की वह सभी ही इस बात को अच्छी तरह से मानते तरहे की राजा ने जो फैसला लिया है वह गलत और उन्हें इसका साथ नहीं देना चाहिए लेकिन सभी लोग राजा से और उस सजा से दर कर इस बात पर विरोध न कर सके और डर कर चुप हो गए| लेकिन Rome के valentine ने इस बात पर विरोध दिखाया और अपने एक साथी सिपाही की मदद के तोर पर गुप्त तरीके से उसकी शादी करा दी जिससे वह बहुत प्यार करता था| इसके बाद राज्ये के सभी सिपाही valentine के पास आ कर अपनी शादी की इच्छा दिखते गए और valentine चोरी छिपे उनकी शादिया करने लगा| देखते ही देखते वैलेंटाइन ने अपने बहुत से साथी सिपाही की शादी करा दी|
छोटी dress भी वैलेंटाइन के लिए चुन सकती है यह जानने के लिए यहाँ देखे
वैलेंटाइन का यह सच ज्यादा दिनों तक राजा से छिप नहीं पाया और राजा ने वैलेंटाइन को सजा-ए-मौत की सजा सुना कर उसे जेल में डाल दिया|
valentine जेल के अंदर अपनी सजा का इंतज़ार करते हुए तारीखे गिन रहा था और दिन उसके पास जेल का जेलर आया, जिसका नाम asterius था| रोम के लोग ऐसा मानते थे की वैलेंटाइन के पास एक ऐसी जादुई शक्ति है जिससे वह किसी को भी किसी भी प्रकार के रोग से मुक्ति दिला सकता है और जेलर की बेटी को दिखाई नहीं देता था वह अंधी थी|| इसी लिए वह Valentine के पास गया अपनी बेटी के लिए मदद मांगने| जेलर वैलेंटाइन से अपनी बेटी की आँखों को ठीक करने के लिए विनती करने लगा| वैलेन्टिन एक नेक दिल इंसान था और जिस तरह उसने अपने साथ सिपाहियों की मदद की थी ठीक उसी तरह वैलेंटाइन के जेलर की बेटी की भी आँखों की रोशनी उसे दे दी, उसने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर जेलर की बेटी को ठीक कर दिया|
उस दिन के बात से ही वैलेंटाइन और जेलर की बेटी के बीच गहरी दोस्ती हो गयी वह एक दूसरे को खत लिखने लगे और उनकी यह दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला, वैलेंटाइन उससे प्यार करने लगा और भी भी Valentine से पर करने लगी लेकिन साथ ही साथ Valentine के मौत की तारीख करीब आने लगी और वैलेंटाइन इस बात को लेकर दुखी हो गया की बहुत जल्द वह अपनी प्रेमिका से दूर हो जायेगा और यही डर जेलर की बेटी को भी सताने लगी| आखिर वह दिन आ गया, १४ फरवरी… जिस दिन को हम प्यार और खुशियों के साथ मानते है उसी दिन वैलेंटाइन को फ़ासी दे दी गयी| मरने से पहले वैलेंटाइन ने १४ फरवरी को वैलेंटाइन के लिए एक खत लिखा और उसे जेलर के हाथो उसे पहुंचाया जिसमें उसने अपने दिल की सारी बाते लिखी थी| और उसके साथ ही उसे अलविदा कहा|| पन्ने के आखिर में लिखा था “तुम्हारा वैलेंटाइन” और यही वह शब्द है जोकि आज भी लोग याद करते है और इस दिन को खुशियों के साथ मानते है|
वैलेंटाइन पर बाल किस तरह से बनाये
उसी के बाद से ही इस दिन को लोग वैलेंटाइन डे के नाम से मानाने लगे| इस दिन सब प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को उपहार के तौर पर चॉकलेट और gifts देते है और अपने प्यार का इज़हार करते है| वैलेंटाइन डे सिर्फ प्रेमी या प्रेमिका का त्यौहार नहीं है इसे हम दोस्तों परिवार वालो और हर उस इंसान के साथ मन सकते है जिससे हम प्यार करते है, जिसकी हम इज़्ज़त करते है|
वैलेंटाइन डे कैसे मनाये/Valentine day kaise manaye/How to celebrate valentine’s day:
हर किसी का वैलेंटाइन मनाने का अपना एक अलग तरीका होता है| इस दिन को प्रेमी प्रेमिका बहुत ही खूबसूरती के साथ मनाने की ख्वाहिश रखते है| ऐसे में आज मैं आप को कुछ ऐसे छोटे टिप्स दूगी जिनकी मदद से आप अपने valentine को हसीं और खूबसूरत बना सकती है|
- अपने वेलेनटिन के साथ थोड़ा अकेले वक़्त बिताये, उनके साथ कही बाहर घूमने जाये|
- आप चाहे तो बाहर dinner करने का भी plan बना सकती है/सकते है|
- अपने साथ के साथ कोई अच्छी रोमांटिक मूवी देखने जाये, या उसकी किसी पसंदीदा जगह पर उसे घूमने ले जाये|
- अगर आप के पास वक़्त हो तो अपने partner को Long drive पर भी ले जा सकते है यह भी एक अच्छा तरीका है अपने साथी को खुश करने का
- उन्हें कोई स्पेशल gift दे, जो या तो उन्हें उन्हें बहुत पसंद हो या फिर जो आप को लगे की उन्हें आसानी से खुश कर सकती है|
- आप उनके लिए खुद खाना बनाये यह बीवियों को ख़ास तौर पर बहुत पसंद है|
- इसके साथ ही वैलेंटाइन डे बिना गुलाब rose के अधूरा है तो आप उन्हें एक गुलाब तो दे ही सकते है|
- उन्हें एक छोटा सा letter लिखे love latter…
- उनके लिए dress लें लड़कियों को ऐसी चीजे बहुत पसंद आती है|
- उनके सामने अपने प्यार का इज़हार करे|| भले ही आप उन्हें रोज़ बोलते हो लेकिन उस दिन बात ही अलग है|
तो यह रही वैलेंटाइन से जुड़े इतिहास की सच्चाई और वैलेंटाइन को मनाने की वजह इसके साथ इसे कैसे मनाये उससे संबंधित छोटी टिप्स … मैं उम्मीद करती हु की आप को आज का यह पोस्ट पसद आया होगा आप को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट कर के ज़रूर बताये साथ ही इस पोस्ट को Like, & शेयर ज़रूर करे और साथ ही हमें सब्सक्राइब भी ज़रूर करे|Thank you
Happy valentine day