पतली दुबली लड़कियों को कैसे कपडे पहनना चाहिए
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बड़े जतन से तैयार हो कर आईने के सामने खड़ी हुई , लेकिन खुद को देख कर तसल्ली नहीं हुई और अफसोस भी हुआ कि काश मैं भी थोड़ी मोटी होती , तो बॉडी के कुछ कर्स नजर आते । अगर आप बहुत skinny हैं , तो dressing में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। नहीं तो आप बिलकुल भी सूंदर नहीं दिखेगी ।
आज के इस ब्लॉग में मैं आप को कुछ ऐसे टिप्स दूगी जिनकी मदद से आप पतली होने के बाद अपने ड्रेसिगंग में बदलाव कर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं.
- Kuch Behtreen Fashionable Saree Design Collection
- Korean Fashion Style Guide & Online Shopping Sites In India
पतली लड़किया कैसे तैयार हो:
• अगर वेस्टर्न ड्रेसेज पहनना पसंद है , तो पेपलम कट , स्ट्रेट कट , बेबी डॉल कट और पफ स्लीव्स पहनें । इनसे आपका शरीर भरा – भरा लगेगा ।
• डेसेज में कट का भी ध्यान रखें । चूंकि आपका मकसद अपनी बॉडी को थोड़ा भरा हुआ दिखाना है , इसलिए ड्रेस में कट्स से आप कसं दिखा सकती हैं । अगर कमर में कर्व पता नहीं चलता , तो लॉन्ग कटवाली ड्रेस पहनें , जो कमर के पास से शुरू होता हो ।
• ऐसी कुरतियां और टॉप , जिनमें शोल्डर और हिप्स पर वॉल्यूम हो , यानी वे थोड़े लूज फिट हों , तो इससे कमर पर कर्व हाइलाइट होंगे ।
• बेहद पतली बांहें छिपाने के लिए पफ स्लीव्स , बैलून स्लीव्स पहनें । बड़े प्रिंटवाली लंबी स्लीव्स भी आपके लिए बेहतरीन रहेंगी ।
• बस्ट एरिया से ध्यान हटाना चाहती हों , तो ब्राइट टाउजर्स या स्कर्ट , शूज आदि पहनें । अपनी टॉप और शर्ट को जींस के अंदर करके पहनें । इससे हिप्स हाइलाइट होंगे ।
• मस्ट एरिया को फुल दिखाने के लिए हेवी प्रिंट तो मदद करेंगे ही , साथ ही ड्रेस में और डिटेल्स जैसे प्लीट्स , रफरल्स , नॉट्स और फ्रिल्स भी आप पहन सकती हैं । अगर फ्लैट बस्ट हो , तो कॉलर एरिया पर सीक्वेंस , ज्वेल्स और वो पहनें । वी नेकलाइन और क्लीवेज दिखानेवाली ड्रेसेज ना पहन । टर्टल नेक , हाई काउल नेक पहनने से भी पस्ट एरिया हाईलाइट होगा ।
• ट्राउजर्य और जाँस हमेशा लो वेस्ट पहनें । बूट कर ट्राउजर्स और फ्लेयर्ड पेंट्स से भी हिप्स गांड लगते है । फ्लेयर्ड पैंट्स पहनते समय ध्यान रखं कि ये पॅट्स आपर में याट फिट हो और फुटनों से नीचे के भाग में पलेयर्म हो ।
• ड्रेस के लिए फैब्रिक का चुनाव भी सोच समझ कर करें । लाइटवेट फैब्रिक्स जैसे शिफॉन , जॉर्जेट के बजाय कॉटन , हैंडलूम सिल्क पहनें । .ड्रेस के अपर हाफ पर होरिजेंटल स्ट्राइप्स कमर के कसं का भ्रम पैदा करेंगी । जहां तक हो सके ब्लैक कलर पहनने से बचें । इससे आप और भी पतली नजर आएंगी ।
• अगर मैक्सी ड्रेस या गाउन पहनने हों , तो घेरदार गाउन के साथ बेल्ट पहनें । यह कमर पर कर्व का भ्रम पैदा करेगी ।
• फिगर को भरा हुआ दिखाने के लिए लेअर्स में ड्रेस पहनें । लेअर्स के लिए मौसम के हिसाब से फैब्रिक का चुनाव करें । अंदरवाली लेअर का फैब्रिक सबसे पतला रखें । मोटे फैब्रिकवाली ड्रेस सबसे ऊपर पहनें । लेअर्स को लंबाई में पहनने के बजाय चौड़ाई में पहनें । .लेगिंग्स में आपकी टांगें और पतली दिखायी देने लगेंगी । इनके बजाय जींस , कॉटन पैंट्स और पलाजो पहनें । कार्गों पैंट्स भी आपके लिए बेस्ट रहेंगी । फ्लैट बस्टवाली युवत्तियां अंडरवायर और पैडेड ब्रा पहन सकती हैं । कप साइज को फुल दिखाने के लिए ट्राएंगुलर शेप की ब्रा पहनें ।
• पतली लड़कियां यह सोचती हैं कि वे बीले – ढाले या बैगी कपड़े पहन कर थोड़ी मोटी दिख सकती है , तो वे गलत हैं । इनमें आपका लुक बहुत खराब दिखेगा ।
• एंपायर वैस्टलाइन कुरत्तियां और टॉप आप पर फबेंगे । रेडीमेड कुरते अगर बस्ट पर से लूज हों , तो इनकी सही फिटिंग कराएं ।