कैक्टस शुभ होते है या अशुभ- क्या घर में नागफनी का पौधा रखना चाहिए
कैक्टस शुभ होते है या अशुभ:
Cactus के पेड़ बहुत से लोगो के घरो की शोभा होते है यह एक सदा बहार पेड़ है जो चाय तो नहीं देता पर आप में एक नयी ऊर्जा भरने का काम ज़रूर करता है| पर यह भी सच है ऐसे बहुत से लोग है जो इसे अशुभ मानते है “तो क्या cactus plants अशुभ है” यह उनकी अपनी सोच है पर क्या यह सोच सही है या गलत…
बहुत से ऐसे पौधे होते है जो शुभ और सकारात्मकता का प्रतीक है और बहुत से अशुभ या नकारात्मक (negative energy) का प्रतीक|| ऐसे ही नकारात्मकता के कारन इस तरह के पौधो को घर में रखना तो दूर आस पास निकलने की इज़ाज़त भी नहीं|
लेकिन सवाल यह उठता है की क्या कैक्टस भी उन्ही अशुभ पौधो में से एक है जो नकारात्मक ऊर्जा (cactus negative energy) को बढ़ता है… तो चलिए फिर आज हम इसी बारे में जानेगे की कैक्टस शुभ है या अशुभ और इसके महत्व क्या है||
Khud Ko Fit Rakhne Ke Liye Apnaye Yeh Daily Health Routine Tips
बहुत से ऐसे शोध्कर्ता है जिनका मन है की कैक्टस के काटे घर में होने वाले मन मुतावो को खत्म कर उसे खुद में समां लेता है अगर हम आप उनकी सहमत हो तो इसका अर्थ हुआ वह दुसरो की समस्याओ को खुद तक रखता है और परिवार में शांति लता है ऐसे में इसे अशुभ कहना हमारा स्वार्थ कहलायेगा| कुछ लोगो का यह भी कहना है की कैक्टस अपने जीवन शैली के विपरीत काम करता है मतलब मान लीजिये की यह रेगिस्तान का पौधा है ऐसे में इसे हम यदि अपने घर में लगते है तो यह हमारे घर को पहला भरा रखेगा| तो आप खुद ही सोचिये यह शुभ हुवा या अशुभ..
हाल ही में एक शूद किया गया जिसमें वर्ष वैज्ञानिक का यह मन्ना है की कैक्टस को लगाने की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है ये अब इसे २३५ प्रतिशत लोगो पिछले के मुकाबले अपने घरो में लगाने के बारे में सोच रहे है| समय बदल रहा और लोगो की सोच भी अब बदल रही पहले के समय में यदि गलती से भी यह किसी के घर के सामने निकल जाता था तो लोग इसे निकल फेकते थे क्युकी उनका मन्ना था यह घर में बीमारिया lata है और यह चीज मैं खुद भी देखी है| मेरी नानी के यहाँ इस पौधे से लोग बहुत डरते थे और जब मैं उनसे पूछती की वह ऐसा क्यों करते है तो वह कहते की यह लोगो को बीमार कर देगी| पर अब मैं उनकी इस सोच के बारे में सोचती हु तो मुझे हैरत होती है| जितना मैंने अब तक इसके बारे में पढ़ा और लिखा उससे यह बात तो साफ जाहिर है की यह किसी भी तरह से अशुभ नहीं|
Apni Zindagi Ko Behtar Kaise Banaye
लेकिन इसके अलावा ऐसे बहुत से लोग हो जो शुभ और अशुभ को नहीं मानते और वह इसे बड़े शोक से अपने घर के आंगन में लगते है और साथ ही साथ घर में भी देकर करते है| इसमें कभी कभी निकलने वाला गुलाबी पीला नारंगी और लाल रंग का फूल आप को अपना दीवाना बना सकता है| जिस पर से आप की नज़र नहीं हटेगी|
कैसे सजाय/Cactus Plant Benefits in Hindi:
अगर आप के अनुसार कैक्टस एक positive पौधा है जोकि अपने काटो में किसी भी तरह की negativityको सोख लेता है तो आप इसे घर के आंगन या बालकिनी में लगाए|
कैक्टस को कभी भी घर के सामने वालरे दरवाजे पर न लगाए क्युकि negativity के साथ साथ यह पोसिटिव ऊर्जा को भी खुद में समां लेता है|
मैंने बहुत से लोगो के मुँह से यह सुना है की वह कैक्टस को अपने किचेन के विंडो पर रखना पसंद करते है क्युकि उनका यह मानना है की यह खाने के स्वाद को खराब होने से बचता है| इसमें कितनी सच्चाई है यह तो मैं नहीं जानती है पर मैंने वाले इसे मानते है|
कैक्टस घर की विंडो सेल पर बहुत अच्छे दीखते है आप यहाँ छोटे कैक्टस के पेड़ रखे|
What Is Yoga & Its Benefits In Hindi
Cactus Kyu Lagana Chahiye (क्यों लगाए नागफनी)
कैक्टस काफी आसानी से लग जाते है इसे लगाने से लेकर इसके रख रखो में आप को ज्यादा मिनट नहीं करनी पड़ेगी| यदि आप इसे महीने भर के लिए घर में अकेले छोड़ दे तो भी इसके सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा|
कैक्टस के लिए ऐसे गमलों को चुर्न , जिसके तली से गमले में जमा अत्यधिक पानी के निकलने की अच्छी व्यवस्था हो । इसके पौधे बलुआ मिट्टी में अच्छी तरह से पनपते हैं , क्योंकि यह मिट्टी पानी को जमा नहीं रखता है ।
Miniatures यानी बहुत छोटे – छोटे कैक्टस जिसे कप साइज के पॉट में लगाया जा सकता है आजकल । खूब चलन में है । इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान है ।
कहीं भी कैक्टस लगाएं , उसके background में या आसपास कैक्टस की बड़ी पेंटिंग या फोटो जरूर लगाएं । सारे अंधविश्वासों को दरकिनार करते हुए अगर कैक्टस को आप drawing room में लगा रहे हैं , तो सोफे पर कैक्टस की तसवीरवाले बने कुशन कवर रखें । | एक बड़े पॉट में कई तरह के कैक्टस को एक साथ लगाएं । कैक्ट्स के साथ circulate पौधे को भी लगा सकते हैं । इन दोनों का combination बहुत ही अच्छा दिखता है । जब कभी भी कैक्टस की साफ-सफाई से जुड़े काम कर रहे हों , तो रबड़ गलव्स का इस्तेमाल करें । इससे आपके हाथ इसके नुकीले कांटों से बचे रहेंगे ।
Body Ko Fit Rakhne Ke Liye Tips and Tricks
निष्कर्ष:
तो यह रही कैक्टस से जुडी कुछ ख़ास बातें जिसमें मैंने आप को कैक्टस के शुभ और अशुभ होने के बारे में बताया| इसके साथ ही मैं यही कह सकती हु यदि आप मानते है की यह शुभ है तो यह शुभ और यदि मानते है यह अशुभ है तो यह अशुभ यह सिर्फ आप की सोच पर निर्भर करता है की आप इसे किश तरह से देखते हो|
आप के हिसाब से कैक्टस शुभ है या अशुभ मुझे कमेंट कर के ज़रूर बताये| इसके साथ ही मेरे इस ब्लॉग को like और share करना न भूले, धन्यवाद||