Bleach Kitne Din Me Karna Chahiye | ब्लीच कितने दिन बाद करना चाहिए
ब्लीच चेहरे पर मौजूत बाल को भूरा करने में बहुत फायदेमंद है। क्या आप भी अपने फेस पर मौजूद अनचाहे बाल से से, रोये से परेशान है तो आप ब्लीच की मदद ले। ब्लीच की मदद से आप की त्वचा पर मौजूद रोये न सिर्फ गायब होंगे बल्कि यह आप के फेस को ग्लोइंग और आप के एक्ने की प्रॉब्लम को भी दूर करेगा । लेकिन इसके लिए आप को ज़रूरी है की आप ब्लीच का उपयोग एक निर्धारित समय पर करे।
अक्सर लोग हर वक़्त फेस को ग्लोइंग रखने के लिए ब्लीच का उपयोग करते रहते है लेकिन आप को चाहिए आप ब्लीच को एक निर्धारित समय पर उपयोग करे तभी आप को सही रिजल्ट देखने को मिलेगा।
आज के इस ब्लॉग में मैं आप को बताऊगी की आप को ब्लीच का उपयोग किस तरह से करना है की आप के फेस पर उसका कोई बुरा प्रभाव न पड़े-
ब्लीच कितने दिन बाद करना चाहिए-
ब्लीच का उपयोग आप को हफ्ते में नहीं बल्कि महीने में २-३ बार के ज्यादा नहीं करना चाहिए, ब्लीच का ज्यादा इस्तेमाल आप के फेस की चमक को न सिर्फ कम करेगी बल्कि आप की त्वचा को धीरे धीरे नष्ट भी करती जाएगी। इस लिए ब्लीच उपयोग महीने में २ बार से ज्यादा न करे। अक्सर लोग मुझे मेरे यूट्यूब चैनल पर प्रश्न करते ही की क्या हम ब्लीच को दिन दिन से ज्यादा उसे कर सकते है। यदि आवश्कता हो तो, तो जी हां आप कर सकती ह। लेकिन आप को इसके लिए एलिवेटर पाउडर को कम मात्रा में मिलाना पड़ेगा क्युकी फेस को जलने में एलिवेटर पाउडर ही काम करता है और फेस को ग्लोइंग बनाने में भी।
- नाख़ून को लम्बा, सफ़ेद और खूबसूरत कैसे बनाये | नाख़ून को खूबसूरत कैसे बनाये
- बॉडी पॉलिशिंग कैसे करें | Body Polishing at home In Hindi
फेसिअल कितने दिन में करे-
अगर फेसिअल की बात करे तो यह काफी बड़ी प्रकिरिया होती है इस में ब्लीच की मात्रा में फेस पर कई अन्य तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस लिए इसे करने से पहले तो आप सबसे पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से सम्पर्क करे जिसे फेसिअल के बारे में सारी जानकारी हो। और दूसरा फेस पर इसका यूज़ कम मात्रा में करे। जैसे महीने में २ बार से ज्यादा नहीं वैसे एक अच्छा फेसिअल १ माह तक टिकता है। लेकिन यदि आप मासिक फेसिअल की जगह कोई साधारण फेसिअल करा रही तो आप को बस २ बार ही फेसिअल कराना है
तो यह रही ब्लीच और facial /bleach को कितने दिन में करे, उससे संबंधित बातें। मैं आशा करती हु की आप को मेरी आज की यह टिप्स पसंद आयी होगी। आप को यह ब्लीच संबंधित जानकारी कैसी लगी मुझे कमेंट में ज़रूर बताये। इसके साथ साथ इस ब्लॉग को शेयर ज़रूर करे। और हमारे इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो भी करे